Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

यूट्यूब वीडियो के लिए नाबालिग से पैसे लेने वाला गिरफ्तार

मुम्बई, मुम्बई के वकोला में यूट्यूब वीडियो बनाने के वास्ते एक किशोरी से पैसे लेने वाले 21 साल के एक व्यक्ति पर अपहरण एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार समीर अहमद मंसूर शेख और पीड़िता एक साझे दोस्त के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आये थे तथा फेसबुक एवं सोशल मीडिया मंचों से उनके बीच दोस्ती पनपी थी। उन्होंने कहा, कलीना का निवासी यह आरोपी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए पीड़िता से पैसे लिया करता था। लड़की द्वारा अपने पिता के बैंक विवरण हासिल करने के बाद दोनों हैदराबाद चले गये । लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को पता चला कि उनके बैंक खाते से 40,000 रूपये निकाले गये हैं जिसके बाद पुलिस ने इस लेन-देन की जांच करते हुए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया उन्होंने कहा, शेख जब नाबालिग लड़की के साथ थाने पहुंचा तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the love