मुंबई : बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में दांत की समस्या सबसे आम है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में 2.26 लाख स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग की गई थी, इसमें से 96 हजार बच्चों में किसी न किसी तरह की दांत की समस्या पाई गई। हाल ही में प्रजा फाउंडेशन ने बीएमसी स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार, स्टूडेंट्स में दांत की समस्या सबसे बड़ी चुनौती रही। विशेषज्ञों के अनुसार, दांतों में दिक्कत का सबसे बड़ा कारण दिन में दो बार ब्रश न करना और ऐसे उत्पादों का सेवन करना जो दांतों के लिए अनुकूल नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले काफी बच्चों में खून की कमी और विटामिन की कमी होने की बात भी सामने आई। बता दें कि बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर सेहत के लिए प्रशासन की तरफ से धन तो आबंटित किया जा रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण समस्या बरकरार है।