Thursday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर: समुद्र में डूबने से मछुआरे की मौत

पालघर: सातपाटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दांडी स्थित समुद्र में मछुआरों की बोट से गिरकर एक मछुआरे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मासवन गांव निवासी प्रकाश गोविंद दलवी (39) अपने साथियों के साथ दांडी, अच्छोली स्थित समुद्र में मछली पकड़ने गया था। इस दौरान समुद्र की तेज लहरों में मछुआरों की बोट हिलने डुलने लगी, तभी दलवी का बोट से संतुलन खो गया और वह पानी डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Spread the love