वसई: वसई यातायात विभाग ने 15 दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 80 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस मुहिम में पुलिस ने 12 वाहन चालकों के लाइसेंस 6 महीने के लिए रद्द कर दिए हैं। साथ ही दो हजार रुपये जुर्माना लगाया है। यातायात विभाग के सीनियर पीआई विलास सुपे ने बताया कि वसई तालुका में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की वजह से हो रही घटनाओं को देखते हुए पालघर एसपी गौरव सिंह ने कार्रवाई के आदेश जारी किए।