Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भाजपा-शिवसेना मिलकर बनाएं सरकार, मांग लेकर टॉवर पर चढ़ा कार्यकर्ता

मुंबई : राज्य में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए एक दूसरे से लगभग अलग हो गईं हैं, वहीं उनके कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे फिर एक बार साथ मिलकर सरकार बनाएं। इसी कड़ी में बुधवार को एक शिवसैनिक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और दोनों पार्टियों को साथ मिलकर सरकार बनाने की मांग करने लगा। टॉवर पर चढ़े शख्स की यह नौटंकी तकरीबन तीन घंटे चली और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह से समझा कर उसे नीचे उतारा। घटना नंदुरबार जिले के करली गांव की है। टॉवर पर चढ़े शख्स का नाम तुकाराम पाटिल है। पाटिल का कहना है कि भाजपा-शिवसेना 30 साल पुराने दोस्त हैं और उन्हें अलग नहीं होना चाहिए। उसने इस मांग को उद्धव ठाकरे तक पहुंचाने के लिए उनसे फोन पर बात करने की डिमांड रखी थी। पाटिल का कहना है कि उसने उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी भेजा है लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया। पाटिल शिवसेना और राकांपा- कांग्रेस के बीच बढ़ती नजदीकियों से क्षुब्ध था। पुलिस ने उसे नीचे उतार हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

Spread the love