Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

BSES अधिकारियों पर हमला, पांच गिरफ्तार

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में शुक्रवार को बीएसईएस टीम पर हमला हो गया. इसमें कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट समेत दो अधिकारी घायल हो गए. हमले के बाद बीएसईएस अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी और वे 38 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ने में कामयाब रहे. इस बीच, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीएसईएस टीम पर हमला करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें मुख्य हमलावर सुरेंदर उर्फ पप्पी भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सितंबर महीने में विशेष बिजली अदालत ने एक आदेश दिया था जिसके बाद 21 बिजली चोरों की संपत्ति जब्त की गई थी. आरोपियों की ओर से बिजली चोरी के जुर्माने का भुगतान नहीं किए जाने पर सभी संपत्तियां इस साल 21 अगस्त और नौ सितंबर के बीच सील की गई हैं. ये संपत्तियां करावल नगर, हर्ष विहार, न्यू उस्मानपुर, गोकलपुर, भजनपुरा, वेलकम कॉलोनी, सीलमपुर, खजुरी खास, जीटीबी एन्क्लेव व कुछ अन्य जगहों पर हैं.

Spread the love