Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

भिवंडी: भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में वॉलमैन का काम करने वाले ठेका मजदूरों को नए अनुबंध में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत ठेका पर काम करने वाले उन मजदूरों को जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा। यह जानकारी जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एल.पी. गायकवाड ने श्रमजीवी संगठन के शिष्टमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में दी। बता दें कि संगठन की मांग पर विभाग में पिछले 15 वर्षों से वॉलमैन एवं बोरवेल मरम्मत का काम करने वाले मजदूरों को जुलाई से ही नए अनुबंध में शामिल करके इस लाभ की मंजूरी दी थी। इसके लिए संगठन के उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, महासचिव ज्ञानेश्वर शिर्के, जिलाध्यक्ष अशोक साप्टे एवं ऐड. रोहिदास पाटील ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि न्यूनतम वेतन योजना में शामिल किए जाने वाले किसी भी मजदूर को हटाया न जाए। 4 महीने का वेतन एक सप्ताह के अंदर उनके बैंक खाता में जमा करने का आश्वासन दिया गया है। उन मजदूरों को पहचान पत्र, न्यूनतम वेतन योजना में शामिल मजदूरों के काटे गए वेतन के अंतर की रकम भी दी जाएगी। बैठक में जलापूर्ति विभाग के शाखा अभियंता संदीप पटनावर सहित कोलेकर, महासचिव दिलीप गोतरने, रोहिदास पाटील, मजदूर प्रतिनिधि कमलाकर गोरले एवं रंगनाथ तरे आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love