भिवंडी: उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली नाका पर जांच के दौरान ट्रक में क्षमता से अधिक माल पाए जाने पर 13 ट्रक चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने ट्रक एवं टेंपो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिवंडी एवं ठाणे इलाके में क्षमता से अधिक माल लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली बाईपास से होकर जाने वाले बड़े वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल लेकर चलते हैं। क्षमता से अधिक माल भरकर चलने के कारण एक तरफ जहां सार्वजनिक सड़कों का भारी नुकसान हो रहा हैं।