Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार: अज्ञात चोरों ने विरार व नालासोपारा में दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोरेगांव, नारिया नगर स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट निवासी तमन्ना नरहरी महेन्द्रकर अपने परिवार सहित बाहर गए थे। इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर तिजोरी से 1 लाख नकदी व लगभग 4 लाख की जूलरी चोरी कर ली। इसी तरह, विरार पूर्व के मनवेलपाडा स्थित अनिरुद्ध अपार्टमेंट निवासी निसीकांत घोड़ा के बेडरूम में रखी तिजोरी से नकदी सहित 1 लाख 75 हजार रुपये की जूलरी चोरी कर फरार हो गए।

Spread the love