मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को भाजपा के साथ आने का ऑफर दिए जाने की बात को झूठा करार दिया है और कहा है कि राकांपा प्रमुख सरासर झूठ बोल रहे हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने कही। बता दें कि सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब वह किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे, तब उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा को भाजपा के सात आने का ऑफर दिया था, जिसे पवार ने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि आखिरकार पवार 15 दिन यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने पवार कि विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राकांपा प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि उनकी सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। महाराष्ट्र कि राजनीति पर उनकी पीएम से कोई बात नहीं हुई थी। अब वह नए-नए खुलासे कर रहे हैं। भंडारी ने कहा कि पवार ने सामान्य बातचीत के नियमों का भी पालन नहीं किया। दो लोगों के बीच बंद कमरे में क्या बात हुई, इसका बाहर आकर या तो दोनों खुलासा करें या एक को उसके बारे में चुप रहना चाहिए। पवार ने इस मामले में सभ्यता के खिलाफ काम किया है।