Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वाराणसी के रामनगर में सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य व्यवसायियों से अनूठे अंदाज में मांगी रंगदारी

वाराणसी : वाराणसी के रामनगर में एक सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य व्यवसायियों से अनूठे अंदाज में रंगदारी मांगने का मामला आने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पहला मामला पंचवटी रोड पर स्थित सर्राफा का कारोबार करने वाले मायाशंकर यादव उर्फ कल्लू सेठ से जुड़ा है। उन्होंने सोमवार की सुबह जब अपने श्री सद्गुरु ज्वेलर्स दुकान का शटर उठाया तो एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलने पर एक पत्र मिला जिसमे दो लाख रंगदारी देने की मांग की गई थी और न देने पर कारोबारी समेत पूरे परिवार को गोली से मार देने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने बाकायदा भावनात्मक अंदाज में लिखा है कि हम तुमसे इतना नही मांग रहे है कि तुम बर्बाद हो जाओगे। तुम्हारे पूरे परिवार की जिंदगी इस कागज के टुकड़े में कैद है। रुपया एक लाल चुनरी में लपेट के टेगरा मोड़ पर स्थित एक हनुमान जी के मंदिर में रखने को कहा गया।

दूसरी धमकी इसी अंदाज में चौक-मिर्जापुर रोड पर स्थित जूता व्यापारी सत्यनारायण केशरी को दी गई है। उनके मुताबिक उन्होंने लगभग दो सप्ताह पहले दुकान खोला तो एक पत्र मिला जिसमे 50 हजार रुपये रामबाग के पास देने की मांग की गई और न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। सत्यनारायण को तो दो बार धमकी भरा पत्र मिला। कुछ दिन पहले रामपुर, रामनगर निवासी दुर्गाप्रसाद कसेरा को भी ऐसे ही शटर के नीचे से पत्र डालकर दो लाख की रंगदारी मांगी गई। उनसे पैसा रामबाग पोखरे पर मांगा गया। रकम न देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया। व्यवसायियों ने दहशत के चलते घटना की जानकारी किसी को नही दी। सभी ने पत्र कार्यकारी रामनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्र को दी। उन्होंने बताया कि धमकी की बाबत उन्हे जानकारी है। एक सप्ताह के अंदर धमकी देने वाले को दबोच लिया जाएगा और दूध का दूध पानी पानी हो जाएगा। इधर धमकी मिलने के बाद व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरे लगवा लिए हैं। इस घटना के बाद भी व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

Spread the love