Wednesday, January 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांदिवली : नाराज भाई ने पहले की मारने की कोशिश, फिर दी अपनी जान

मुंबई : कांदिवली स्थित हनुमान नगर के नरसीपाडा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति इज्जत के नाम पर अपनी बहन और जीजा को मारना चाहता था। असफल होने पर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। समता नगर पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम बटेश्वर तिवारी है। बटेश्वर की बहन ने दूसरी जाति के युवक के साथ शादी कर ली थी। इस बात से नाराज बटेश्वर ने शादी के दौरान ही बहन और बहनोई को जान से मारने की धमकी दी थी। बदले की भावना से ग्रसित बटेश्वर सोमवार की रात करीब 9 बजे जीजा के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उस दौरान मौका देख बटेश्वर ने अपने बैग से देशी पिस्तौल निकाली और जीजा पर तान दी। गनीमत यह रही कि शराब के नशे में होने के कारण बटेश्वर का निशाना चूक गया। इससे पहले कि वह दोबारा उन दोनों पर गोली चलाता, दोनों लोगों ने मौका मिलते ही घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से भाग गए। बटेश्वर खुद को घर के अंदर फंसा देखकर डर गया और खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बटेश्वर की बहन और जीजा से पूछताछ की है। जांच जारी है।

Spread the love