Tuesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दिंडोशी विधानसभा के विकास के लिए स्थानीय आमदार चाहिए : अॅड. भास्कर परब का सुनील प्रभु पर हमला

मुंबई, दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोकप्रियउम्मीदवार एडवोकेट भास्कर परब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व आमदार सुनील प्रभु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परब ने कहा कि दिंडोशी का विकास सही मायनों में तब होगा, जब क्षेत्र को एक ऐसा आमदार मिलेगा जो स्थानीय हो और जो यहां की जनता की समस्याओं को समझ सके और उनके समाधान के लिए कार्यरत हो। परब के अनुसार, पिछले वर्षों में दिंडोशी में स्थानीय विकास की अनदेखी हुई है, और इस अनदेखी का परिणाम यह हुआ कि यहां के नागरिक पानी, सड़क, शौचालय, गटर और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।

भास्कर परब का आरोप है कि दो बार आमदार रहे सुनील प्रभु ने केवल बिल्डरों और अपन विकास किया है, जबकि क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने दिंडोशी में अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़कें जर्जर हालत में हैं और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता से कई बार वादे किए गए, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। परब ने कहा कि जनता अब इन खोखले वादों से थक चुकी है और वह बदलाव की मांग कर रही है।

हिंदुत्व के मुद्दे पर भी परब ने महाविकास आघाडी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाविकास आघाडी हिंदुत्व की विचारधारा को पीछे छोड़ चुकी है। परब ने एक वायरल वीडियो का हवाला दिया, जिसमें सुनील प्रभु को मुस्लिमों के बीच यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए, हिंदुओं का नहीं। परब ने इस बात पर जोर दिया कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हिंदुत्व की रक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए ही उन्हें टिकट दिया है।

परब ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, सत्तेची कवचकुंडले नाहित, पण मनात एक जिद्द आहे, दिंडोशीच्या नवनिर्माणाची मतलब हमे सत्ता का कवच कुंडल नहीं चाहिए, पर हमारे दिल में दृढ़ संकल्प और जिद्द है, जो दिंडोशी के नव निर्माण की राह बनाएगी।” उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे मनसे के रेल इंजन के निशान पर वोट करें। उन्होंने यह भी बताया कि 11 नवंबर को मनसे प्रमुख राज ठाकरे दिंडोशी में एक बड़ी रैली को संबोधित करने आएंगे, जिसमें वे भास्कर परब को आशीर्वाद देने और चुनाव प्रचार करेंगे।

परब ने अपने समर्थकों से कहा, “दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के मेरे भाइयों, बहनों और माताओं, वर्षों से आप सभी ने इन समस्याओं को सहा है, अब समय आ गया है कि हम इनका समाधान खोजें। हम साथ मिलकर दिंडोशी के विकास के नए दौर की शुरुआत करेंगे।” भास्कर परब की भावनात्मक अपील और उनके विकास के वादे ने दिंडोशी विधानसभा के चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। अब देखना है की दिंडोशी की जनता किसे सत्ता का ताज पहनाती है?

Spread the love