Friday, March 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाकुंभ में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लगाई डुबकी, CM योगी की तारीफ में कही बड़ी बात

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, CM योगी की तारीफ में कही बड़ी बात के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार (24 फरवरी) को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई. संगम तट पर स्नान के बाद शिंदे ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का अनुभव अद्भुत रहा. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”जीवन में हर मनुष्य का महाकुंभ में स्नान करने का सपना होता है. यहां स्नान करके जीवन धन्य हो गया.” उन्होंने कहा कि जब इस पवित्र संगम पर स्नान होता है तो जीवन सार्थक हो जाता है. इसके साथ ही महाकुंभ के आयोजन के लिए उन्होंने यूपी की योगी सरकार की भी तारीफ की.
सीएम योगी महाकुंभ में लोगों का पूरा ख्याल रख रहे- शिंदे
यूपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ”144 साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में साठ करोड़ से ज़्यादा लोग इकट्ठा हुए हैं. यह छोटी बात नहीं है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शानदार आयोजन कर रहे हैं और दिन रात मेहनत करके महाकुंभ में लोगों का पूरा ख्याल रख रहे हैं.” एकनाथ शिंदे के मुताबिक महाकुंभ में साफ सफाई है, पानी की बेहतर व्यवस्था है. वो महाकुंभ के शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन करना चाहते हैं.
शिंदे ने PM मोदी और अमित शाह की भी तारीफ की
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ”जिस तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की टीम जुटी हुई है यह तारीफ के योग्य है. साथ ही जिस प्रकार से हर रोज करोड़ों लोगों की सुरक्षा पर काम किया जा रहा है, ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह का भी धन्यवाद करता हूं.”

Spread the love