
बृजेश सिंह
मुंबई, मालाड पश्चिम स्थित रीगल बैंक्वेट हॉल में भारत विकास परिषद और राज फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बैंकिंग और रिटेल कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया।
समारोह में बैंकिंग कोर्स के 6वें बैच और रिटेल कोर्स के 7वें व 8वें बैच के छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। मुख्य अतिथि अजीत जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर – IPCA लैबोरेट्रीज) और डॉ. सुधा सुब्रमण्यम (डायरेक्टर – टैलेंट सर्च सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर राज फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। राज फाउंडेशन केवल युवाओं को प्रशिक्षण ही नहीं देता, बल्कि बड़ी कंपनियों के साथ टाई-अप कर उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराता है, जो एक सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम की सफलता में भारत विकास परिषद के मार्गदर्शक एस.एस. गुप्ता, अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, सचिव राजेश छेड़ा, कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा और संयोजक दिनेश गुप्ता व जितेंद्र गुप्ता सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित अतिथियों, सहयोगियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।