Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Google Go App प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

गूगल का नया ‘गूगल मैप्स गो ऐप’ अब प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह गूगल मैप्स का लाइट वर्जन है, जो कम मेमरी और कमजोर नेटवर्क पर भी लोकेशन, ट्रैफिक अपडेट्स, ट्रेन, बस और शहर के रास्तों की जानकारी काफी तेजी से देगा। गूगल ने बताया कि यह ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है।

गूगल मैप्स गो फिलहाल ऐंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। लेकिन यह ऐंड्रॉयड 4.1 के पहले के वर्जन में काम नहीं करेगा। कंपनी ने इस ऐप को काफी हल्का बनाया है, जिससे यह कम रैम वाले फोन पर अच्छे से काम कर सके।

हाल ही में आयोजित एक इवेंट में, गूगल ने ऐंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) लॉन्च किया था। ऐंड्रॉयड ओरियो एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे 512 एमबी से 1 जीबी रैम रैम तक के स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। नया गूगल मैप्स गो उन लाइट ऐप की सीरीज का हिस्सा है जिन्हें इस तरह के डिवाइस के लिए बनाया गया है।
ऐंड्रॉयड ओरियो में क्या है खास ?
गूगल मैप्स ऐसा इकलौता ऐप नहीं है जिसका स्पेशल ‘गो’ एडिशन लॉन्च हुआ है, कंपनी इसके अलावा यूट्यूब ऐप के भी लाइट वर्जन पर काम कर रही है। गूगल ने लो मेमरी डिवाइस पर रन करने वाला लाइट फाइल मैनजर ‘फाइल गो’ भी लॉन्च किया है।

Spread the love