Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मेट्रो स्टोशन पर महिला के पास मिले 20 जिंदा कारतूस

नई दिल्ली
26 जनवरी की तैयारियों के बीच आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक महिला के पर्स से 20 जिंदा कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के साथ दो पुरुष थे। पूछताछ में पता चला कि सभी एक परिवार के हैं। महिला ने खुद को मुरादाबाद का बताया। उनका कहना है कि कारतूस उनके पति की लाइसेंसी पिस्टल के हैं। मामले की जांच मेट्रो पुलिस कर रही है।पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम हिमांशी अपने पिता जगदीश, भाई गंगाराम और एक बच्चे के साथ आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचीं। यहां एंट्री से पहले चेकिंग पॉइंट पर पर्स को लगेज स्कैनर मशीन में रखा। सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल करण पाल को संदिग्ध सामान का अंदेशा हुआ। पर्स खोलकर चेक किया, तो उसमें 20 जिंदा कारतूस थे। सीआईएसएफ ने सभी को वहीं रोक लिया। दिल्ली मेट्रो पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में गंगाराम ने कहा कि उसके पास पिस्टल हैं जिसका लाइसेंस भी है। ये कारतूस उसी के हैं।

उधर, सूत्रों की मानें तो महिला की बातों में तालमेल नहीं नजर आ रहा। पहले महिला ने इन्हें अपने पति की लाइसेंसी पिस्टल के कारतूस बताए थे। शनिवार को एम्स मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स को देसी कट्टे और दो जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया था। सहारनपुर का संजीव शर्मा एम्स मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। चेकिंग के दौरान उसके बैग से ये सब मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Spread the love