Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कोहरे का कहर कम, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं

नई दिल्ली
दिल्ली में भले कोहरे का कहर कम हुआ हो, लेकिन ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल समय पर नहीं आ पा रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली पहुंचने वाली 32 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट रही वहीं 17 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा 11 ट्रेनों को रेलवे ने री शेड्यूल किया यानी यह ट्रेनें परिवर्तित समय पर चलाई गईं।लेट होने वाली ट्रेनें 2.30 घंटे से लेकर 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इनमें सीमांचल एक्सप्रेस 10 घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 10.30 घंटे, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 20 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली। यात्रियों के अनुसार ट्रेनों के लेट होने की सही जानकारी भी रेलवे नहीं दे पा रहा है जिसकी वजह से उन्हें स्टेशन अपने समय पर ही पहुंचना पड़ रहा है। इस वजह से स्टेशनों पर काफी भीड़ भी हैं।

इसके अलावा 17 से अधिक ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहीं। इनमें गोमती एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, उंचाहार एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस प्रमुख हैं। हालांकि पहले के मुकाबले अब कम ट्रेनें और कम देरी के लेट हो रही हैं। करीब एक हफ्ते पूर्व तक रेलवे की लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या 90 से 100 के बीच थी। इनमें भी 10 घंटों से अधिक की देरी से चलने वाली ट्रेनें अधिक थीं।

Spread the love