Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राज्यसभा में कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पूरे विपक्ष को बनाया आतंकवादी

नई दिल्ली
संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपने संबोधन के दौरान तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर हैं जो सिर्फ यूपीए सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर वाह-वाही लूट रही है। आजाद ने हाल में सामने आई 8 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अगर ऐसा नया भारत बना रही है, तो हमें नहीं चाहिए ऐसा भारत, हमें पुराना भारत लौटा दो। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को 70 सालों में सबसे कमजोर सरकार बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवा रही है। सरकार ने पूरे विपक्ष को आतंकवादी बना दिया है।’यह सरकार गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर’
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 1985 या उसके उसके बाद कांग्रेस और यूपीए के शासनकाल में जितनी भी योजनाएं बनीं, उनके नाम बदलकर उन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आप लोग हर योजना शुरू करते वक्त कहते हैं कि हमारी सरकार गेमचेंजर है, मैं कहता हूं कि गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर है।’ आजाद ने स्वच्छ भारत, जनधन योजना, स्किल इंडिया सहित कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई थीं जिनका सिर्फ नाम बदल दिया गया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने पहले भी बताया था कि पूरे पांच साल भी अगर आपका मंत्रिमंडल उद्घाटन करता रहेगा, तब भी यूपीए की योजनाओं का उद्घाटन नहीं कर पाएगा और आज यही हो रहा है।’

‘ 8 महीने की बच्ची से रेप…ऐसा भारत नहीं चाहिए’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा दिया जा रहा है। आज बीजेपी शासित राज्य, खासतौर पर हरियाणा तो बलात्कार का गढ़ गया है। पहली दफा ऐसा सुनने को मिल रहा है कि 8 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा है। जिस वक्त राष्ट्रपति भाषण दे रहे थे, उस दिन आठ महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा था। इसके लिए सरकार ने क्या कदम उठाए? यह कौन से भारत का निर्माण हो रहा है। अगर यह नया भारत है तो मुझे अफसोस है ऐसे भारत पर।’

‘विपक्ष को सरकार ने आतंकवादी बना दिया’

आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवा रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे वक्त में तो आतंकवादियों के फोन टैप किए जाते थे। आज हमारे फोन टैप किए जा रहे हैं। आपने तो हमें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी बना दिया। विपक्ष को आतंकवादी बना दिया।’

‘हमारे वक्त ऐसा होता तो क्रांति ला देते’
आजाद ने कहा कि 2014 में 15 लाख देने का वादा किया गया था, उसका राष्ट्रपति के भाषण में कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा, ‘नौजवान काम मांग रहे हैं, उनसे वादा किया था 10 करोड़ नौकरियों का, उसका कोई उल्लेख नहीं है। किसानों से वादा किया था आय दोगुनी करने का। पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें आसमान पर हैं। डीजल-पेट्रोल पर जो पैसा आप बचा रहे हैं, अगर ऐसा हमारे वक्त होता तो हम क्रांति ला देते। आप तो बस हमारी योजनाओं के फीते काटते हैं, अपना आपके पास कुछ नहीं है।’

‘बीजेपी के पास स्कीम, किसी को नहीं बताती’
आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार ने जनधन योजना के तहत खुले अकाउंट्स के आंकड़ों में यूपीए की सरकार को क्रेडिट नही दिया। उन्होंने कहा,’ यूपीए सरकार में 25 करोड़ अकाउंट्स खुले, जबकि आपकी सरकार ने 7 करोड़ खोले। हमें रीपैकेजिंग नहीं आती। मैंने कहा था एक बार कि बीजेपी अगर सत्ता से बाहर भी होती है और रीपैकेजिंग को कोई ग्लोबल टेंडर निकलता है तो वह बीजेपी को ही मिलेगा। इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले लोन की राशि पर भी आजाद ने सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि 43,000 में कोई बिजनस नहीं होता। आजाद ने इशारों में अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के पास 16,000 गुना मुनाफे की स्कीम है, पर वह किसी को नहीं बताती।

‘शिया-सुन्नी को बांटा, पति-पत्नी को मत बांटिए’
आजाद ने कहा कि कांग्रेस ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करती है, लेकिन बिल के दो भाग है। उन्होंने कहा, ‘तलाक-ए-बिद्दत के हम खिलाफ हैं, लेकिन जिस तरह इसे अपराध बनाने की कोशिश की जा रही है, हम उसके खिलाफ हैं। पति को जेल में डाल देंगे, पत्नी और बच्चों का क्या होगा? आपने पहले शिया-सुन्नी को बांटा, अब आप पति-पत्नी को बांटना चाहते हैं।’

Spread the love