Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग के बारे में

प्योंगयांग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने शनिवार को प्रतिद्वंद्वी देश दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की। बीते 65 सालों में यह पहला मौका है, जब उत्तर कोरिया के शासक परिवार का कोई सदस्य दक्षिण कोरिया के दौरे पर गया है। दोनों ही देशों के अधिकारियों की ओर से कुछ देर में मीटिंग के नतीजों का ऐलान किया जा सकता है। उत्तर कोरिया की वंशवादी सत्ता व्यवस्था में किम फैमिली को शासन का स्वाभाविक अधिकार जैसा माना जाने लगा है। जानें, इस परिवार की अहम सदस्य और किम की छोटी बहन किम यो जोंग के बारे में… किम सरकार में प्रभावशाली भूमिका
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महज 30 साल की किम यो जोंग की अपने बड़े भाई किम जोंग उन की सरकार में अहम भूमिका है। पिता किम जोंग-इल से 2011 में देश की कमान किम जोंग ने अपने हाथों में ली थी। कहा जाता है कि किम जोंग ने अपने किम यो जोंग को पार्टी के प्रॉपेगेंडा और डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दे रखी है। 7 दशक पहले स्थापित हुए इस देश मे मीडिया को सेंसर करने और सत्ताधारी परिवार की छवि को मजबूत करने का काम यह विभाग करता है।

चर्चा में रहने वाली किम जोंग के परिवार की इकलौती सदस्य
किम यो जोंग उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के परिवार की इकलौती सदस्य हैं, जो मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने भाई के साथ राजकीय दौरों पर जाती हैं और मिलिट्री यूनिट्स के भी दौरे करती हैं। अकसर उन्हें किम जोंग उन के लिखित भाषणों की कॉपियां लिए उनके पीछे मुस्कुराते हुए खड़े देखा जाता है।

किम जोंग के परिवार के सदस्य
किम यो जोंग अपने भाई किम जोंग उन की इकलौती बहन हैं। उनके एक बड़े भाई किम जोंग-चोल भी हैं, जिन्हें उत्तर कोरिया के मीडिया में बहुत कम ही देखा गया है। उनकी भूमिका क्या है, इस बारे में भी कोई नहीं जानता। 2015 में लंदन में एक कंसर्ट के दौरान उन्हें आखिरी बार उन्हें देखा गया था। किम जोंग उन की मां का को योंग-हुई था, जो जापान में पैदा हुई थीं और बाद में परिवार के साथ उत्तर कोरिया में बस गईं। यहां वह मशहूर सिंगर और डांसर बनीं। वह किम जोंग उन के पिता की तीसरी पत्नी थीं। कैंसर के चलते 2004 में पैरिस एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

Spread the love