हापुड़, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चलती ट्रेन से ट्रक टकरा गया, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह घायल है।
वहीं, इस रेल हादसे में ट्रेन में तैनात दूसरे ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। अधिकारियों के अनुसार राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे के चलते दिल्ली से लखनऊ जा रही राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का तेज हुआ है। फिलहाल ट्रैक को क्लीयर किया जा रहा है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में गेटमैन और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी ट्रेन पटरी से नहीं उतरी अन्यथा यूपी में एक बार फिर एक और बड़े रेल हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, हापुड़ के पिलखुवा में ट्रेन और ट्रक की टक्कर शनिवार तड़के हुई है। जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही है लोकल ट्रेन से रोटी से भरा ट्रक टकरा गया। टक्कर होते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर सहित एक अन्य की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक के टुकड़े दूर तक फैले हुए हैं और आने व जाने वाला ट्रैक प्रभावित है। रूट साफ होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।
इससे पहले पिछले महीने की 22 फरवरी को दादरी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ने रामगढ़ फाटक को टक्कर मारकर तोड़ दिया था। आरोपित ड्राइवर रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रक को छोड़कर भाग गया। ट्रक के फंसने से राजधानी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं। बाद में ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया था।