Monday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नितिन गडकरी के दौरे के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा के लिए 56 लाख की कीमत की बुलेट प्रूफ एसयूवी गाड़ी की खरीदेगी। गडकरी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।सूत्रों के अनुसार गडकरी को यह सुरक्षा उनके नागपुर प्रवास के दौरान मिलेगी। बुलेट प्रूफ गाड़ी नागपुर में प्रोटोकॉल विभाग के पास रहेगी और नक्सल प्रभावित इलाकों में गडकरी के दौरे में इस्तेमाल होगी। नवबंर 2016 में सरकार ने 40 लाख रुपयों में सात सीटर कार खरीदी थी। यह गाड़ी पालघर जिले में मंत्रियों और नेताओं के लिए खरीदी गई थी, जहां पर कुपोषण की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं।

बुलेट प्रूफ गाड़ी की खरीद सीएम देवेन्द्र फडणवीस की मंजूरी के बाद अडिशनल चीफ सेक्रटरी की अगुवाई में बनी समिति द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के तहत हुई थी। समिति ने विभिन्न जिलों में वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 225 गाड़ियां स्वीकृत की हैं।

Spread the love