Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदी की यात्रा से खत्म हुआ फारुख, दाऊद का खेल

मुंबई
जिस फारुख टकला को गुरुवार को दुबई से भारत लाया गया, उसका एक जुड़वा भाई है- अमजद मोहम्मद यासीन मंसूरी उर्फ अहमद लंगड़ा। लंगड़ा की बेटी की शादी अप्रैल, 2017 में दुबई में हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारत की जांच एजेंसियों आईबी, रॉ को पता चला कि दाऊद इस शादी में बहुत दिलचस्पी ले रहा है। यह भी जानकारी मिली कि दाऊद का भांजा और हसीना पारकर का बेटा अलीशाह शादी के बाद होने वाली एक पार्टी में वहां शामिल होने वाला है। भारत की एजेंसियों ने अपने लोग वहां भेज दिए। उसी में फारुख टकला वहां ट्रेस हुआ। उसके बाद उसकी गतिविधियों को मॉनिटर किया गया और दुबई जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। सीबीआई ने टाडा कोर्ट से निकलवाया गैर जमानती वॉरंट
19 जुलाई, 2017 को इंटरपोल के जरिए यूएई सरकार को उसके प्रर्त्यपण/ डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। उसी के बाद उसे वहां डिटेन किया गया। 3 अगस्त, 2017 को सीबीआई ने मुंबई टाडा कोर्ट से फारुख के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट (नंबर है-0/ w/ 20072/17)निकलवाया। यूएई सरकार को इस गैर जमानती वॉरंट को फारुख के 1995 के निकाले रेड कॉर्नर नोटिस (A/385/7-1995) के साथ इसे भेजा गया। 22 अगस्त, 2017 को भारत सरकार ने यूएई सरकार को एक और पत्र लिखा। दाऊद ने दुबई में बनवाया फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट
पर इसके बाद दाऊद भी सक्रिय हो गया। उसने दुबई में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर यूएई सरकार को फारुख का फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट दिखाया कि वह भारतीय नहीं, पाकिस्तानी है। इसके बाद फारुख के प्रत्यर्पण में देरी हो गई।

अजीत ढोभाल ने सौंपे फारुख के खिलाफ सबूत
फरवरी, 18 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जार्डन होते हुए अबू धाबी गए, तो उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी वहां थे। वहां यूएई के लेफ्टिनेंट जनरल शेख बिन जैयद अल नहयान भी आए थे। ढोभाल ने यूएई के लेफ्टिनेंट जनरल को जब फारुख को लेकर सबूत सौंपे, तो पाकिस्तान का खेल खत्म हुआ और फारुख को भारत भेजने का रास्ता साफ हुआ।

Spread the love