Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिसवाले की कथित पिटाई से बुजुर्ग किसान की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक हेड कांस्टेबल ने 60 वर्षीय एक किसान की कथित तौर पर पिटाई कर दी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल नामदेव कोली ने राज्य परिवहन बस डिपो में जिले के निलांगा तहसील के चिचोंडी गांव के निवासी पांडुरंग मार्तंड की कथित तौर पर पिटाई कर दी. कोली (58) ने किसान मार्तंड पर लात और घूंसों से हमला किया जिसके कारण वह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़ित घर गया और उसका इलाज किया गया.

अधिकारी ने बताया कि किसान की किस कारण से पिटाई की गई इसका अभी पता नहीं चल सका है. यहां से करीब500 किलोमीर दूर जिले में पुलिस के समक्ष दर्ज करायी गयी एक शिकायत में पीड़ित के बेटे राम मार्तंड (30) ने बताया कि12 मार्च को उनका देहांत हो गया.

Spread the love