Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गो एयर की 138 उड़ानें रद और इंडिगो की 488

मुंबई, खराब पीडब्ल्यू इंजन वाले ए-320 नियो श्रेणी के कई विमानों को उड़ान से हटाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। विमानों की कमी के कारण इंडिगो एवं गो एयर ने इस महीने अपनी 600 से अधिक उड़ानों को रद करने का फैसला किया है। इनमें इंडिगो की 488 और गो एयर की 138 उड़ान शामिल है। दोनों विमानन कंपनियां रोजाना औसतन 1200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं।

उड़ान रद करने के फैसले की जानकारी इंडिगो और गो एयर ने अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इसमें बताया गया है कि घरेलू उड्डयन बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज इंडिगो 15-31 मार्च के बीच अपनी 488 उड़ानों को रद करेगी। इसी तरह से गो एयर ने भी 15-22 मार्च के बीच अपनी 138 उड़ाने रद करने का निर्णय किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है, उन्हें यह दोनों कंपनियां किस तरह से भरपाई या वैकल्पिक उपाय मुहैया कराएंगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपे ब्योरे के अनुसार, इंडिगो 15 से 21 मार्च के बीच अपनी 36 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। इसी प्रकार गो एयर ने डीजीसीए को बताया है कि विमानन कंपनी 16 से 24 मार्च के बीच अपनी 7 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।

Spread the love