Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बंद मोनो दे रही मुनाफा, एमएमआरडीए को रोजाना लाखों रुपये का लाभ

मुंबई
मोनो रेल जब चल रही थी, तो घाटे में थी, लेकिन बंद होने के बाद मुनाफे में है। मोनो के परिचालन से मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को रोज 6.40 लाख रुपये का घाटा होता था। बंद होकर वह एमएमआरडीए को रोज 7.40 लाख रुपये का मुनाफा दे रही है। दरअसल एमएमआरडीए ने मोनो रेल के ठेकेदारों पर 1 जनवरी से परिचालन शुरू होने तक रोज 7.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। इसी वजह से बंद मोनो रेल भी एमएमआरडीए के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।

एमएमआरडीए आयुक्त यू.पी.एस मदान ने बताया कि मोनो में देखभाल की कमी के कारण आग लगी थी, इसलिए ठेकेदारों स्कॉमी इंटरनैशनल और एलऐंडटी पर 1 जनवरी से रोज 7.40 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।

Spread the love