Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्‍ट्र सरकार ने किसानों से खरीदी 14 लाख क्विंटल अरहर

मुंबई
इस साल अरहर की बंपर फसल ने सरकार के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले तीन महीने में 4 लाख 3 हजार 376 किसानों ने सरकार को अरहर बेचन के लिए पंजीकरण कराया है, उसमें से अब तक 1 लाख 16 हजार किसानों ने अपनी अरहर बेची है। सरकार ने अरहर खरीदने के लिए 167 केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों से अब तक 13 लाख 99 हजार 151 क्विंटल अरहर की खरीदी की गई है। महाराष्ट्र के सहकारिता एवं विपणन मंत्री सुभाष देशमुख के अनुसार, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी 54.50 रुपये प्रति किलो की दर से अरहर की खरीदी की जा रही है, जबकि खुले बाजार में इसका दाम काफी गिर गया है। सरकार ने किसानों से 900 करोड़ रुपये की दाल खरीदी है।

सुभाष देशमुख ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके पास से अरहर का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी, बस, थोड़ा सब्र रखें। उन्होंने बताया कि खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। देशमुख ने अरहर खरीद रही सभी बाजार समितियों को सलाह दी है कि तयशुदा कीमत से कम में खरीदी न की जाए। सहकारिता मंत्री ने कहा है कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकारी सम्मान’ योजना के तहत जो किसान किसी कारणवश कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दी गई है।

Spread the love