मुंबई : बीएमसी में विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि ए वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर प्रशासन की आंख का तारा (ब्लू आइड ब्वॉय) हैं। दिघावकर ए वॉर्ड ऑफिसर होने के साथ ही कचरा विभाग के भी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक बंदी अभियान को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी गई है। उन्हें बॉलिवुड से करीबी के लिए जाना जाता है। ए वॉर्ड में बिल्डिंग में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत कांग्रेस नगरसेवक सुनील नरसाले लंबे समय से कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने यह आरोप कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा इसलिए है कि दिघावकर मनपा प्रशासन के आंख के तारे हैं। राजा ने भी वॉर्ड ऑफिसर से बात की थी, उनका दावा है कि कार्रवाई करने की बजाय दिघावकर ने सही ढंग से जवाब तक नहीं दिया। इस बारे में पूछने पर दिघावकर ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर दी गई है।