Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं लोग

छतरपुर
मध्यप्रदेश के छतरपुर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि स्थानीय लोग अपने घर में शादी जैसा कोई आयोजन भी नहीं करते। शादी करने के लिए उन्हें दिल्ली या फिर अन्य शहरों में जाना पड़ता है। इलाके के इक्के-दुक्के कुओं में जो गंदा पानी है उसी को किसी तरह साफ करके पीना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के जामतौली में स्थानीय लोग एक गहरे कुएं में से गंदा पानी निकालते हैं और उसे कपड़े से छानकर पीते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, ‘हम यहां किसी की शादी का आयोजन भी नहीं कर सकते, इसके लिए हमें दिल्ली जाना पड़ता है। भैंसें और जानवर पानी की कमी से एकदम कमजोर हो गए हैं, ऐसे में हमें भारी बोझे और बाकी सामान भी खुद ही लादकर लाना पड़ता है।’इस मामले पर छतरपुर के जन स्वास्थ्य और इंजिनियरिंग विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर एजाज खान का कहना है, ‘हमने एक गहरी बोरिंग की और हमें 600 फीट की गहराई पर पानी मिला। अब हम इसमें सबमर्सिबल पंप फिट करेंगे। हमने हैंडपंप के लिए भी जगह का चुनाव किया है।’ बता दें कि छतरपुर जिला भी उत्तर प्रदेश के उन इलाकों से सटा हुआ है, जहां पानी की सबसे ज्यादा समस्या है। दोनों राज्यों के इन इलाकों में गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगते हैं।

Spread the love