आईपीएल चल रहा है और सभी खिलाड़ी चैम्पियन बनने की जंग में भिड़ चुके हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देख फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. गॉड ऑफ क्रिकेट माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए. मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के साथ वो क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. लोगों ने सचिन का ये अवतार पहली बार देखा. हमेशा ग्राउंड पर खेलने वाले सचिन गली क्रिकेट खेलते नजर आए. सचिन आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं और मैचों में नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको गली क्रिकेट खेलते देखा.
सचिन ने रोड पर मजदूरों के साथ खेला क्रिकेट, देखते रह गए लोग
