Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्लेन में छूटा मोबाइल, 2 घंटे लेट हुई फ्लाइट

मुंबई
एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए निकलने वाली थी। तभी फ्लाइट के कमांडर को पता चला कि एक ग्राउंड स्टाफ अपना मोबाइल फोन फ्लाइट में ही भूल गया है। उसे एहसास हुआ कि आज के समय में मोबाइल फोन के बिना इंसान की हालत क्या होती है। उसने फैसला लिया कि वह फ्लाइट को रोककर उस ग्राउंड स्टाफ का मोबाइल फोन उसे वापस करेगा। फ्लाइट के अटेंडेंट ने दरवाजा खोला और मोबाइल के मालिक को उसका फोन वापस किया। इस पूरी प्रक्रिया में फ्लाइट एआई-176 लगभग दो घंटे लेट हो गई। संभवत: नोमोफोबिया (बिना मोबाइल के रहने का डर) के कारण फ्लाइट लेट होने का यह पहला केस है।

फ्लाइट के अंदर मिला मोबाइल
सूत्रों ने बताया कि यह घटना 18 मार्च की है। जब कमांडर को यह मोबाइल फोन फ्लाइट में मिला था। वह फोन मेंटिनेंस इंजिनियर का था जो फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले उसकी चेकिंग के लिए अंदर गया था।

Spread the love