Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मेट्रो से ध्वनि प्रदूषण की जांच करे पुलिस: हाई कोर्ट

मुंबई
बंबई हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वह मुंबई मेट्रो तीन परियोजना के उन तीन स्थानों की जांच करे, जहां ध्वनि प्रदूषण होने की शिकायत मिली है। इस समय इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। यह मेट्रो कफ परेड-अंधेरी-सीप्ज तक चलेगी। न्यायाधीश एएस ओक और न्यायाधीश रियाज छागला ने यह निर्देश इस परियोजना से हो रहे कथित ध्वनि प्रदूषण संबंधी मानकों के उल्लंघन के विरोध में दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिए।

इस मामले में याचिकाकर्ता सुमारिया अब्दुलाली ने कोर्ट से कहा कि इस परियोजना के निर्माण से ध्वनि प्रदूषण बहुत हो रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने चर्चगेट, कफ परेड और माहिम का दौरा किया और पाया कि इन जगहों पर स्वीकृत सीमा से बहुत ज्यादा प्रदूषण है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस इन जगहों का निरीक्षण करके अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट पेश करे। अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

Spread the love