Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

समुद्र तटों की रक्षा को मजबूत करेगी सरकार

मुंबई
समुद्र तटों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए तथा वहां की परिवहन व्यवस्था को गति देने के लिए 964.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 643.50 करोड़ रुपये एशियन डिवेलपमेंट बैंक कर्ज के रूप में दे रही है। सोमवार को सह्याद्री अतिथि गृह में महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड की 73 वीं बैठक हुई। बैठक में 321 करोड़ रुपये वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एशियन डिवेलपमेंट बैंक से मिलने वाले कर्ज को भी बोर्ड ने मंजूरी दी। मुंबई-मांडवा (अलीबाग) रो-रो सेवा प्रकल्प का जायजा लिया गया और तत्काल योजना को पूरा करने तथा संभावित यातायात की दृष्टि से योजना बनाने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। कोस्ट गार्ड के लिए डहाणू में जेटी निर्मिति को मंजूरी भी बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जेटी परियोजनाओं को भी मान्यता दी। शाश्वत सागर किनारा सुरक्षा परियोजना के तहत माहिम, मरीन ड्राईव, गणपतिपुले जैसे अन्य तटों पर सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बंदरगाह विभाग के राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील पोरवाल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आर. ए. राजीव, बंदरगाह विभाग के प्रधान सचिव मनोज सौनिक, महसूल विभाग प्रधान सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम कुमार, भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड के प्रतिनिधि आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मेरी टाइम बोर्ड के विभिन्न योजनाओं के साथ ही विभिन्न मांगों तथा प्रस्तावों के संबंधित प्रस्तुतिकरण मेरी टाइम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम कुमार ने किया।

Spread the love