Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुख्यमंत्री फडणवीस के करीबी विधायक लाड पर सुले का हमला

मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी व विधान परिषद में भाजपा के सदस्य प्रसाद लाड कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप में उलझते जा रहे हैं। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट के माध्यम से लाड पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीसीएएस ने साफ किया है कि लाड की कंपनी क्रिस्टल मानल तस्करी मामले में शामिल रही है। अब क्या लाड भाजपा के पवित्र नेता हो गए हैं। ट्वीट का जवाब
सुले के ट्विट के जवाब में भाजपा के विधान परिषद सदस्य लाड ने कहा कि पवार साहब (शरद पवार) मुझसे हमेशा कहते थे कि आरोप लगने से आदमी बड़ा बनता है। ताई (सुले) के ट्विट से मेरा राजनीतिक कद बढ़ा दिया है। लाड ने कहा कि मैं जब राकांपा में था, तब भी व्यवसाय करता था इसलिए मेरे ऊपर आरोप लगाने से पहले सुले को जांच-पड़ताल करनी चाहिए थी। उन पर लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीसीएएस ने अपनी गलती स्वीकार कर भूल सुधार कर लिया है।

क्या है बीसीएएस मामला
पिछले दिनों ब्यूरो ऑफ सिविल ऐविएशन सिक्यॉरिटी (बीसीएएस) ने लाड की कंपनी क्रिस्टल को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था। बीसीएएस आरोप लगाया है कि लाड और उनकी पत्नी से जुड़ी क्रिस्टल ऐविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सहयोगी फर्मों का टैक्स बचाने के लिए फर्जी कर्मचारियों का भुगतान रजिस्टर बनाया। सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट के हवाले से यह भी आरोप लगाया गया है कि इसी समूह की कंपनियां नौकरी के लिए लोगों को दुबई भेजती है। हालांकि 9 अप्रैल को लाड की अपील पर 18 अप्रैल को केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है।

Spread the love