नालासोपारा
तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अलकापुरी इलाके में गुरुवार को मामूली विवाद में एक पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया। बुरी तरह जख्मी पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से अलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस धारा 326 के तहत मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है। अलकापुरी स्थित साई लीला अपार्टमेंट निवासी अंजू शुक्ला (37) अपने पति मोहन शुक्ला व तीन बच्चों के साथ रहती है। वह दादर ने पेशंट संभालने का काम करती है, वहीं पति बेरोजगार है। गुरुवार की सुबह वह काम पर से घर आई, उस वक्त घर पर पति अकेला था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, तो पति घर से चला गया। दोपहर 2 बजे वह वापस घर आया, तो दोनों में फिर से झगड़ा हुआ इसी दौरान मोहन ने अपने पास रखा चाकू निकाला और पत्नी के हाथ, मुंह और उंगलियों पर कई वार कर दिए और फरार हो गया। गंभीर जख्मी पत्नी को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
पत्नी पर चाकू से हमला करके पति फरार
