Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

IPL 2018: नाराज कोहली बोले, ऐसे तो हम जीतना डिजर्व नहीं करते

बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है। रविवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 6 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के फील्डिंग प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। कोहली ने कहा, ‘अगर हम ऐसे फील्डिंग करते हैं तो हमें जीतने का कोई हक नहीं।’ रॉयल चैलेंजर्स ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कई मौके गंवाए। टीम ने कुछ कैच छोड़े और साथ ही उनकी ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब रही। कोहली ने कहा कि हमारी फील्डिंग बहुत खराब थी और अगर हम ऐसी फील्डिंग करते हैं तो हमें मैच जीतने का कोई अधिकार नहीं है। कोहली ने माना कि उनकी टीम ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह किसी खास बात का इशारा नहीं कर सकते। बैंगलोर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। कोहली ने कहा, ‘अब हमें क्वॉलिफाइ करने के लिए सात में से छह मैच जीतने जरूरी हैं। हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। हमें अपना खेल सुधारना होगा’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी अब इस बात को समझेंगे और आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पिच के बारे बात करते हुए कोहली ने कहा कि यह विकेट जैसा दिख रहा था उससे काफी बेहतर खेला। उन्होंने कहा कि 175 रनों का स्कोर काफी अच्छा था लेकिन फील्डर्स ने हमें निराश किया।

Spread the love