Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदी नाम के सहारे कर्नाटक के भंवर को भी पार करने की कोशिश, पीएम करेंगे करीब 15 रैलियां।

बेंगलुरु
कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होने के लिए आज अंतिम जंग का आगाज होने जा रहा है। 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले पीएम आज कर्नाटक से अपने धुंआधार चुनावी कैंपेन का आगाज करेंगे। हालांकि सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को घेरते हुए एक बार फिर मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश की है लड़ाई सिद्धारमैया बनाम मोदी की है। उधर राहुल गांधी और अमित शाह का आक्रामक चुनावी कैंपेन भी जारी है। आइए आपको 5 बिंदुओं में बताते हैं इस फाइनल लड़ाई की पूरी तस्वीर…1- बीजेपी को अब मिलेगा ‘मोदी नाम’ का सहारा
पीएम मोदी को प्रचार में उतार अब बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पूरे राज्य में 15 चुनावी रैलियां करेंगे। आज ही पीएम मोदी मैसूर, बेलगावि और उडपि में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले वह फरवरी में प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे थे। 2- योगी और शाह भी स्टार कैंपेनर्स
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी लड़ाई के अंतिम चक्र में दो और स्टार कैंपेनर्स की ताबड़तोड़ रैली कराने दा रही है। एक हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे हैं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ। कहा जा रहा है कि अमित शाह 30 और योगी आदित्यनाथ 20 रैलियों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। हालांकि जरूरत के मुताबिक दोनों की रैलियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

3- राहुल का रेकॉर्ड प्रचार, सिद्धारमैया का लोकल वार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 30 जिलों में प्रचार के दौरान 3500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ही स्टार प्रचारक हैं। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी और अमित शाह राज्य के 30 जिलों का दौरा करने वाले पहले पार्टी अध्यक्ष होंगे। उधर, कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया ने इस चुनाव को कन्नड़ प्राइड से जोड़ते हुए बाहरी बनाम भीतरी का मामला बनाने की कोशिश की है। सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत पर खाते में 15 लाख कैश, 2 करोड़ रोजगार और नोटबंदी जैसे मसलों को लेकर निशाना साधा है।
4- ओल्ड मैसूर को साध किंगमेकर बनने की जुगत में जेडीएस
हालांकि जेडीएस की कनार्टक इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि वह ‘किंगमेकर’ नहीं बनेंगे बल्कि जनता उन्हें किंग की भूमिका देगी लेकिन इस दावे पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है। प्री पोल सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। ऐसे में पार्टी ‘ओल्ड मैसूर’ को साधने की तैयारी में जुटी है। यहां से 59 विधानसभा सीटें आती हैं और जेडीएस-बीजेपी के बीच एक तरह से अघोषित समझौता नजर आ रहा है।

एक तरफ तो बदामी में सिद्धारमैया को टफ फाइट देने के लिए बीजेपी ने बी श्रीरामालु को उतारा है, वहीं चामुंडेश्वरी में देवेगौड़ा वोकलिंगा वोट को साधने में जुटे हैं। ओल्ड मैसूर में बीजेपी का बेस कमजोर है। ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि जेडीएस चामुंडेश्वरी में सिद्धारमैया की राह को कठिन बनाएगी। यही वजह है कि बीजेपी बदामी में सिद्धारमैया को घेरने में पूरी ताकत झोंक दी है।5- सर्वे में कहीं कांग्रेस आगे तो कहीं त्रिशंकु विधानसभा की आहट
कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर सबसे जाता प्री पोल सर्वे कांग्रेस के लिए राहत का संकेत लेकर आया है। सोमवार को सीफोर के सर्वे में कांग्रेस पूर्ण बहुमत पाते हुए दिख रही है। सर्वे में कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बीजेपी को 63 से 73 और जेडीएस को 29 से 36 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि इससे पहले हुए प्री पोल सर्वे में कांग्रेस बहुमत से पीछे नजर आ रही है और त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं।

Spread the love