Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्‍ट्र द‍िवस पर शहीदों की पत्नियों को आजीवन मुफ्त यात्रा की सौगात

मुंबई
भारतीय सेना और सुरक्षा बलों में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए जवानों की पत्नियां 1 मई से राज्य परिवहन निगम (एसटी) की सभी बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। महाराष्ट्र दिवस (1 मई) के अवसर पर हर जिले में पालक मंत्री इसके लिए शहीदों की पत्नियों को विशेष कार्ड देंगे। आपको बता दें, राजधानी मुंबई समेत महाराष्‍ट्र के हर ज‍िले में शासकीय सभा के बाद उस जिले के पालक मंत्री जवानों की पत्नियों को व‍िशेष एसटी कार्ड देंगे। यह सुव‍िधा श‍िवसेना बालासाहेब ठाकरे सम्मान योजना के तहत दी जा रही है। इस व‍िशेष कार्ड पर एक तरफ शहीद की फोटो हेागी और दूसरी तरफ पत्‍नी की। इस कार्ड में क्रमांक, नाम, पता और ब्‍लड ग्रुप भी ल‍िखा रहेगा।

517 शहीदों की पत्नियों को सुव‍िधा
राज्य में 517 शहीदों की पत्नियों को मंगलवार को यह कार्ड म‍िलेंगे, जबकि एसटी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ शहीदों की पत्नियों ने अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए खुद यह सुविधा लेने से इनकार कर दिया है।
इस कार्ड की बदौलत पहले शहीदों के पत्नियों को एसटी में आजीवन मुफ्त सफर का लाभ म‍िलेगा। इसके बाद उनके पर पर‍िवार में माता-प‍िता को भी इसका लाभ द‍िया जाएगा।

Spread the love