नवी मुंबई
नवी मुंबई मनपा स्कूलों में कार्यरत व अपनी सेवा के 12 वर्ष पूरे कर चुके 80 शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनश्रेणी लागू कर दी गई है। उनकी यह मांग बीते 6 वर्षों से प्रलंबित थी। खुशी की लहर
गर्मियों की छुट्टियों पर जाने से पहले शिक्षकों के लिए यह खुशियों भरा और सबसे बेहतरीन समाचार है। इस समाचार से शिक्षकों में खुशी की है। नवी मुंबई मनपा आयुक्त के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ है। शिक्षकों ने मनपा आयुक्त का आभार माना है। खुशियों की यह सौगात इन शिक्षकों के साथ एक निश्चित धनराशि पर नौकरी कर रही बालवाड़ी शिक्षिकाओं, बालवाड़ी सहायिकाओं और माध्यमिक शिक्षकों को भी मिली है। इन सभी के निश्चित वेतन (मानधन) में वृद्धि की गई है। इसलिए इन शिक्षकों में भी प्रसन्नता की लहर फैल गई है।
इस तरह बढ़ा वेतन
मनपा शिक्षण मंडल से मिली जानकारी के अनुसार अपनी शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूरे कर चुके 80 शिक्षकों के लिए वरिष्ठ वेतनश्रेणी लागू करने का प्रस्ताव बीते 6 वर्षों से लंबित था। इस मामले में मनपा आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन. ने राज्य सरकार द्वारा गठित समिति से संपर्क करना शुरू किया और वरिष्ठ वेतनश्रेणी के लिए पात्र हो चुके 80 शिक्षकों के लिए यह प्रस्ताव मंजूर करवा लिया। अपनी सेवा के 12 वर्ष पूरे कर चुके इन शिक्षकों को अब 5200-20200+2800 (ग्रेड पे) वेतनश्रेणी में से 9300-34800+4200 (ग्रेड पे) वेतनश्रेणी लागू की जाएगी। नई वेतनश्रेणी लागू होने से शिक्षकों के कुल मासिक वेतन में औसतन 3800 रुपये की वृद्धि होगी। यह वेतनश्रेणी पात्र तिथि से लागू की जाएगी।
बालवाड़ी शिक्षिकाएं को भी लाभ
80 शिक्षकों के साथ तयशुदा ‘एक निश्चित धनराशि’ पर नौकरी कर रही बालवाड़ी शिक्षिकाओं, सहायिकाओं के मानधन (वेतन) में वृद्धि करने के वर्षों से अटके पड़े मामले को भी मनपा आयुक्त ने सुलझा दिया है। इस संदर्भ में मनपा आयुक्त ने एक प्रस्ताव 17 फरवरी’18 को मनपा की महासभा में प्रस्तुत किया था। इस प्रस्ताव पर महासभा ने अपनी मंजूरी (क्रमांक 276) भी दे दी। इसी प्रस्ताव के आधार पर अब इन सभी के निश्चित वेतन में भी वृद्धि लागू कर दी गई है। इस वेतनवृद्धि से पूर्वप्राथमिक कक्षाओं की 116 बालवाड़ी शिक्षिकाओं का 8000 रुपये का मासिक वेतन बढ़कर अब 15,000 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 111 सहायिकाओं के मासिक 5,000 रुपये का वेतन बढ़कर अब 12,000 रुपये हो जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक व शिक्षण-सेवक भी
एक निश्चित धनराशि पर नौकरी कर रहे माध्यमिक विभाग के 32 शिक्षकों के मासिक 13,000 रुपये के मानधन को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। इस वृद्धि से लाभान्वित होने वालों में 31 शिक्षण-सेवकों का भी समावेश किया गया है। इन 31 शिक्षण-सेवकों के मासिक 8,000 रुपये के वतन को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। यह वेतनवृद्धि जून 2017 से लागू की गई है।
बढ़ेगा मनपा तिजोरी पर बोझ
इन सब वेतनवृद्धि से मनपा की तिजोरी पर 248.41 लाख रुपये का बोझ बढ़ने वाला है। 12 वर्ष की सेवा पूरी कर वरिष्ठ वेतनश्रेणी के पात्र 80 शिक्षकों के वेतनवृद्धि के बढ़े हुए अंतर की करीब 18 लाख रुपये की धनराशि आएगी। इसे जल्द ही शिक्षकों के खाते में जमा करा दिया जाएगा। इसी तरह बालवाड़ी शिक्षिकाओं के मानधन के फर्क की धनराशि करीब 70.06 लाख रुपये अदा की जायेगी। सहायिकाओं के मानधन में की गई धनराशि की रकम करीब 71.66 लाख रुपये और माध्यमिक शिक्षकों के मानधन के फर्क की धनराशि करीब 88.69 लाख रुपये अदा की जाएगी।