Sunday, April 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

किसान सीख रहे आय दोगुनी करने का गुर, दी जा रही ट्रेन‍िंग

भिवंडी
भिवंडी के किसानों की आर्थिक आय दोगुनी करने के लिए तालुका कृषि विभाग ने निवली में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस कार्यशाला में किसानों को खेती का उत्पादन बढ़ाने और पशु संवर्धन की जानकारियां दी गईं। विभिन्न प्रकार की तकनीक द्वारा आधुनिक खेती करके उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तालुका कृषि अधिकारी आबासाहेब वाक्चोरे ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए।

तालुका कृषि विभाग द्वारा निवली में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के, तालुका कृषि अधिकारी आबासाहेब वाकचौरे, कृषि मंडल अधिकारी एस.बी. पारधी, पशुधन अधिकारी डॉ. आर.आर. पाटील, कृषि विस्तार अधिकारी रंजना वारघडे, कृषि पर्यवेक्षक एन.आर. गरड सहित खेती विशेषज्ञ विजय पाटील एवं माधुरीताई भोईर सहित भारी संख्या में तालुका के किसान शामिल थे। कार्यशाला का उद्घाटन सरपंच अनीता जाधव ने किया।

Spread the love