Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गला काट 108 किलोमीटर दूर फेंका था एक्ट्रेस का सिर, 6 साल बाद मिला इंसाफ

मुंबई.नेपाली मूल की एक्ट्रेस मिनाक्षी थापा के अपहरण और हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अमित जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिती सुरीन को मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया। दोनों ने एक्ट्रेस का गला काटने के बाद उसे धड़ को इलाहाबाद के एक टॉयलेट में छिपा दिया था और उसके सिर को 108 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। एक्ट्रेस का अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती
– अमित, मिनाक्षी को साल 2012 में कथित तौर पर फिल्‍मों में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई से पहले गोरखपुर फिर इलाहाबाद लेकर आया था।
– बाद में उसने ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले उसके घरवालों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन नेपाली एक्ट्रेस की मां महज 60,000 रुपयों का ही इंतजाम कर सकी थी।

बॉडी को टॉयलेट में छिपाया
– अपहरण के बाद अमित ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी की गाला काटकर हत्या कर दी थी और धड़ को इलाहाबाद के एक बंद शौचालय में दफन कर दिया था।
– जबकि उसके सिर को इलाहाबाद से 108 km दूर चलती बस से फेंक दिया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और हत्‍याकांड में अमित और प्रिती का नाम सामने आया।

फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर हुई थी मुलाकात
– एक्ट्रेस मिनाक्षी थापा की मुलाकात अमित और प्रिती से मधुर भंडारकर की चर्चित फिल्‍म ‘हीरोइन’ के सेट पर हुई थी।
– इस फिल्‍म में करीना कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी। ‘हीरोइन’ में मिनाक्षी का भी अहम् किरदार था। सेट पर हुई मुलाकात के बाद तीनों में दोस्‍ती हो गई। इस दौरान अमित ने खुद को फिल्म का प्रोड्यूसर बताया था।

इसलिए हुआ मिनाक्षी का अपहरण
– पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि मिनाक्षी ने खुद को नेपाल के राज घराने का सदस्य बताया था। जिसके बाद अमित को लगा की वह अपहरण के बाद मोटी रकम वसूल सकता है। जब उसकी मां पैसे जमा करने में असफल रही तो अमित ने उसकी हत्या कर दी।
देहरादून से पली-बढ़ी मिनाक्षी थापा एक्ट्रेस बनने से पहले थी डांस टीचर
– नेपाल की रहने वाली मिनाक्षी थापा के पिता ओएनजीसी देहरादून में पोस्टेड थे। उनकी स्कूलिंग रिनाउंड दून स्कूल (देहरादून) से हुई थी। मिनाक्षी ने एविएशन में डिप्लोमा किया। लेकिन उनका झुकाव डांस की ओर था। इसी के चलते उन्होंने सेंट जोसेफ एकेडमी में बतौर डांस टीचर काम भी किया।
– उनके भाई नवराज आर्मी में श्रीनगर में पोस्टेड थे। मां कमला थापा देहरादून में रहती थीं। उनकी मां एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में काम करती थी। एक अन्य भाई का नाम विक्की थापा था, बड़ी बहन हेमू की शादी अजय थापा से हो चुकी थी।

Spread the love