Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

IPL 2018: निराशा के साथ खत्‍म हुआ मुंबई इंडियंस का अभियान, कप्‍तान रोहित शर्मा ने बनाया यह ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली:
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का यह सीजन निराशा से भरा रहा. स्‍टार खिलाड़ि‍यों से सजी रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट के प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाने में नाकाम रही और उसे अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर रहते हुए अपना अभियान खत्‍म करने को मजबूर होना पड़ा. आईपीएल 2018 के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को सबसे निचले स्‍थान पर काबिज दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम की प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें धराशायी हो गईं. श्रेयस अय्यर की दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने इस मैच में 11 रन से जीत हासिल की. न केवल मुंबई इंडियंस बल्कि इसके कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए भी यह सीजन निराशाजनक रहा. मुंबई टीम जहां टूर्नामेंट में अपने 14 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक ही हासिल कर पाई, वहीं रोहित शर्मा के नाम पर ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे शायद वे कभी याद नहीं करना चाहेंगे.
आईपीएल के अब तक के 11 सीजन में यह पहली बार हुआ जब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा रनों के मामले में 300 रन के आंकड़े को छूने में नाकाम रहे. टूर्नामेंट में इस बार उन्‍होंने 23.83 के कमजोर औसत से केवल 286 रन बनाए. आईपीएल के वर्ष 2013 के सीजन में रोहित ने 19 मैचों में 38.42 के औसत से 538 रन बनाए थे. आईपीएल के अब तक के 11 सीजन में रोहित ने पांच बार 400 रन के आंकड़े के पार किया है. आईपीएल 2008 के शुरुआती सीजन में रोहित ने 13 मैचों में 36.72 के औसत से 404 रन बनाए थे. आईपीएल 2009 में वे 362, आईपीएल 10 में 404, आईपीएल 2011 में 372, आईपीएल 2012 में 433, आईपीएल 2013 में 538, आईपीएल 2014 में 390, आईपीएल 2015 में 482, आईपीएल 2016 में 489 और आईपीएल 2017 में 333 रन बनाने में सफल रहे थे. आईपीएल 2018 के कल के मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 174 रन का स्‍कोर बनाया था.175 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर ही आउट हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस बार प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाने में सफल रही हैं.

Spread the love