मुंबई
मध्य रेलवे के अंतर्गत उत्तर भारत-मुंबई के बीच कई एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से भीड़ के समय में यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। बता दें कि मुंबई-उत्तर प्रदेश के लिए रेल यात्रा इस मौसम में आरक्षण न मिलने की वजह से कष्टप्रद हो जाती है। यात्री कई बार 4 महीने पहले ही 4 से 5 दिनों तक लाइन में लगकर आरक्षित टिकट निकाल पाते हैं। इस पर रेलवे एक संदेश भेजकर पल्ला झाड़ ले कि ‘अनिश्चित कारणों से एक्सप्रेस गाड़ी रद्द कर दी गई है’, पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से उत्तर रेलवे ने मध्य रेल से निकलने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ियां 27 मई से 4 जून तक प्रभावित रहेंगी।
‘हमें रिफंड नहीं, सीट चाहिए’
दादर पश्चिम की रहने वाली अनीशा यादव अपने 5 लोगों के परिवार के साथ 28 मई को जौनपुर से मुंबई एलटीटी आने वाली थीं। उनकी छपरा गोदान एक्सप्रेस में बी-2 में 3 सीटें आरक्षित थीं। अचानक उन्हें शनिवार को संदेश आया कि निर्माण कार्य के चलते 28 मई की सेवा रद्द कर दी गई है। उन्होंने ‘एनबीटी’ को बताया, क्या यही हैं ‘अच्छे दिन’! 4 महीने पहले मेरे बच्चे को तीन दिन लाइन में लगने के बाद कंफर्म टिकट मिला। अब मेसेज ने यात्रा की पूरी योजना ही बेकार कर दी है। उन्होंने कहा कि हमें पैसे रिफंड में नहीं चाहिए, हमें टिकट चाहिए। अनीशा यादव अकेली नहीं हैं, हजारों यात्री इस निर्णय से परेशान हैं। इस पर कदम उठाने की बजाए रेलवे ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
डाउन दिशा में
29 मई और 31 मई को एलटीटी से छूटने वाली (11059) छपरा गोदान एक्सप्रेस
27, 28, 30 मई को और 1 जून एलटीटी से छूटने वाली गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस
28 मई से 4 जून तक एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017)
30 मई को एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस (5017)
अप दिशा की रद्द सेवाएं
27 मई से 2 जून तक गोरखपुर से छूटने वाली (15018) गोरखपुर एक्सप्रेस
28,31 मई और दो जून को छपरा से मुंबई के लिए छूटने वाली छपरा गोदान एक्सप्रेस (11060)
29,30 मई और 1, 3 जून 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस
1 जून को आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस