Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी, देश के लिए खतरे की घंटी: संजय राउत

मुंबई
सोमवार को लोकसभा सी दो सीटों के लिए उप चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटिंग मशीनों गड़बड़ी को शिवसेना ने देश के लिए खतरे की घंटी बताया है। शिवसेना नंता संजय राऊत ने कहा, ‘पहले बूथ लूटे जाते थे और फर्जी मतदान होता था। संजय राऊत ने कहाअ ब, ईवीएम की चाबी और रिमोट हाथ में लेकर कुछ लोग चुनाव लड़ते हैं।’ उन्होंने कहा,’यह देश के लिए खतरे की घंटी है। यह ईवीएम घोटाला इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी सत्ता में हैं।’ राऊत ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पुरानी पड़ चुकी ईवीएम मशीनें पालघर चुनाव के लिए लाई गईं।

आपको बता दें कि सोमवार को महाराष्‍ट्र और यूपी में उपचुनाव थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने अध‍िक गर्मी पड़ने से वीवीपैट मशीन खराब होने की बात कही ज‍िसे व‍िपक्ष ने चुनावी खेल करार द‍िया। कई दल चुनाव आयोग की इस बात का खंडन करते हुए चुनाव में षड्यंत्र करने का आरोप लगा रहे हैं।

Spread the love