Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पेट्रोल-डीजल पर राहत या मजाक: कीमतों में 1 पैसे की गिरावट पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला

नयी दिल्ली
देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। बुधवार को जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की कटौती की गई तो कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री आपने अगर एक पैसे कीमत कम कर मजाक करने की कोशिश की है तो यह बचकाना है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि यह उनके फ्यूल चैलेंज का उचित जवाब नहीं हुआ। आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनके मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया था। इसपर राहुल ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई एक पैसे की कटौती ने राहुल को एक बार फिर हमलावर होने का मौका दे दिया। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता भी मोदी सरकार पर हमलावर मूड में नजर आए। कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर 1 पैसे की कमी होने पर जमकर तंज चलाए। यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई 1 पैसे की कमी के बाद शायद धर्मेंद्र प्रधान चाहते हों कि देश इस खुशी में डांस करने लगे। पूरे 1 पैसे की कमी! वाह!’ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भी इसी तरह का ट्वीट किया गया, ‘पूरी सरकार तेल के दाम कम करने पर विचार ही करती रह गयी और तेल अपने आप पूरा 1 पैसा सस्ता हो गया।’सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भी पेट्रोल कीमतों में कमी को लेकर मजाक कर रहे हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘डीजल पेट्रोल की कीमतों में बहुत बड़ी 1 पैसे की गिरावट। कीमतों में आई इस कमी से उम्मीद है कि हम बहुत सारी बचत कर सकेंगे। शॉपिंग लिस्ट भी बना ली है। 1 पैसे में आप क्या खरीद सकते हैं… उम्मीद है बीजेपी के दोस्त मेरी मदद करेंगे:-)।’ आपको बता दें कि लगातार 16 दिन तक दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई।
सरकारी तेल कंपनियों ने पहले घोषित की गई 60 पैसे तक की कटौती को लिपिकीय त्रुटि बताते हुए इसे घटाकर एक पैसा प्रति लीटर कर दिया है। तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल की कीमत में 60 पैसा प्रति लीटर और डीजल में 56 पैसा प्रति लीटर कटौती करने की घोषणा की थी। इससे दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश : 77.83 रुपये और 68.75 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, लेकिन इस घोषणा के कुछ घंटों के भीतर ही कंपनियों ने त्रुटि सुधार करते हुए कहा कि दोनों की कीमत में मात्र एक पैसा प्रति लीटर ही कटौती की गई है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियल ऑइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘(कीमत में) कटौती एक पैसा की गई है लेकिन लिपकीय त्रुटि की वजह से 25 मई की कीमतों को आज की कीमत के तौर पर जारी कर दिया गया था।’ अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 69.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.8 रुपये और डीजल में 3.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

Spread the love