Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पहल।

मुंबई
राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) रमजान के मौके पर मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है। 4 जून को सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसा पहली बार है कि आरएसएस की तरफ से मुंबई में कोई इफ्तार पार्टी रखी जा रही है. एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे का कहना है, ’30 देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय से जुड़े 200 प्रतिष्ठित लोगों को इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है।’मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए 2015 में आरएसएस की ओर से ऐसे आयोजनों की शुरुआत हुई थी। पीएम आवास में ऐसी पार्टियों आयोजित न करने के पीएम मोदी के फैसले के ठीक बाद यह कदम उठाया गया था। हालांकि अब तक मुस्लिम समुदाय से जुड़े आरएसएस के ऐसे आयोजन केवल उत्तर भारत तक ही सीमित थे।

मुस्लिम समुदाय से संवाद के लिए पहल
मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित कराने के पीछे आरएसएस का मकसद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में मुस्लिमों तक अपनी पहुंच बनाना माना जा रहा है। पचपोरे का कहना है, ‘मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है और बहुत सारे देशों के यहां वाणिज्यिक दूतावास हैं। मुंबई में बहुत से मुस्लिम कारोबारी रहते हैं, जिन्होंने देश की तरक्की में योगदान दिया है। इसके साथ ही मुस्लिम समाज से जुड़ी कई शख्सियतें हैं, जो मनोरंजन जगत का अहम हिस्सा हैं। इस इफ्तार पार्टी के जरिए हम ऐसे सभी लोगों से बातचीत करना चाहते हैं।’

Spread the love