Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आईएसआई के पूर्व प्रमुख असद दुर्रानी पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने आज खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) असद दुर्रानी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी.पाकिस्तान की सेना ने कल एक विवादित किताब को लेकर ‘ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ’ का आदेश दिया था. दुर्रानी ने भारत की खूफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है जिसपर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया. यह किताब ‘ द स्पाइ क्रॉनिकल्स : रॉ , आईएसआई एंड द इल्यूजन ऑफ पीस ’ शीर्षक से हाल ही में भारत में प्रकाशित हुई थी. मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में असद दुर्रानी का नाम विदेश जाने पर नियंत्रण सूची (ईसीएल) में शामिल किया गया है. सेना खुफिया निदेशालय रावलपिंडी की सिफारिश पर उनका नाम इस सूची में डाला गया है.ईसीएल में जिन लोगों के नाम शामिल होते हैं वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकते.

Spread the love