Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर लोकसभा उपचुनाव: हार के बावजूद विधानसभा सीटों पर शिवसेना के वोट बढ़े

मुंबई
शिवसेना भले ही हाल में पालघर लोकसभा उपचुनाव हार गयी हो लेकिन उसके लिए एक राहत भरी खबर है। इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तुलना में पार्टी को अधिक वोट मिले हैं। शिवसेना को यह उपचुनाव हारने के बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 60,000 अधिक मत मिले हैं। बीजेपी के मतों में जनजाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र में गिरावट आयी है। शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा इस उपचुनाव में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र गावित से 29,572 मतों से हार गए थे। इस जनजाति आरक्षित संसदीय सीट पर 28 मई को उपचुनाव हुआ था और 31 मई को इसका परिणाम आया था। बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा के निधन से पालघट लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई थी। 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पालघर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में पड़े कुल मतों की यदि इस संसदीय उपचुनाव से तुलना की जाए तो इस क्षेत्र में शिवसेना के मत बढ़ गये हैं।

शिवसेना को 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1,82,343 मत मिले थे। अब लोकसभा उपचुनाव में उसे 2,43,210 मत मिले हैं। अर्थात इस उपचुनाव में शिवसेना को मिलने वाले मतों में 60,867 का इजाफा हुआ है।

Spread the love