Tuesday, October 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिस ने बर्लिन गिरिजाघर में चाकूधारी व्यक्ति को गोली मारी, आतंकी घटना की संभावना से इंकार

बर्लिन: पुलिस ने बर्लिन के प्रधान गिरिजाघर में एक चाकूधारी व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने हालांकि इस संभावना से इंकार किया कि हमलावर की कोई ‘‘आतंकवादी’’ मंशा थी. अधिकारियों ने गिरिजाघर के प्रवेश द्वारों पर घेराबंदी की. घटना के वक्त करीब सौ लोग गिरिजाघर के अंदर थे और दो पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले कर्मचारियों ने इन लोगों को सुरक्षित निकाला. पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे के बाद पुलिस ने बर्लिन प्रधान गिरिजाघर में उपद्रवी व्यक्ति के गोली मार दी.’पुलिस ने कहा कि उसे पैर में गोली लगी. हमलावर और घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है

Spread the love