नई दिल्ली
दिल्ली के मुंडका में चोर को-ऑपरेटिव बैंक की दीवार में छेद कर करीब एक करोड़ रुपये ले उड़े। पुलिस को अभी इस वारदात के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बैंक की दीवार में ड्रिल से छेद कर अंदर घुसे चोरों ने ज्यादातर वही लॉकर्स तोड़े, जिनमें कीमती जूलरी व सामान रखा हुआ था।
वारदात दिल्ली को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मुंडका ब्रांच में हुई। वारदात का पता सोमवार सुबह 9:30 बजे उस वक्त चला जब बैंक खोला जा रहा था। बैंक कर्मचारियों ने अंदर कदम रखा तो होश उड़ गए। बैंक की कई अलमारियों को गैस कटर से काटा गया था। चोरों ने न सिर्फ कैश रखने वाली अलमारियों को काटा, बल्कि लॉकर रूम में भी हाथ साफ कर दिया। चोरों ने अधिकतर उन्हीं लॉकरों को काटा, जिनमें जूलरी और अन्य कीमती सामान थे। सभी लॉकर खाली थे।